केंद्र सरकार के खिलाफ कई मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, सरकार के जन विरोधी कानून के खिलाफ आज सेंट्रल ट्रेड यूनियन के तहत संपूर्ण भारत में बंदी का आवाहन किया गया है जिसमें कि बिहार राज्य परिवहन मित्र कामगार संघ बिहार जिला इकाई भागलपुर भी सेंट्रल ट्रेड यूनियन का समर्थन करते दिखी। बिहार राज्य परिवहन मित्र कामगार संघ ने भी अपनी कई मांगों को लेकर बंदी करते हुए वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन
किया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन फौजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी मुख्य मांगे हैं जिला परिवहन के पास बैठने का स्थान हो, ड्रेस कोड हो, वाहन के टैक्स में माफ करके फीस लिया जाए ,पथ परिवहन सुरक्षा कानून वापस लिया जाए,
परमिट, फिटनेस ,लाइसेंस के शुल्क वृद्धि को सरकार वापस ले, रेल परिवहन ,जल परिवहन ,वायु परिवहन एवं पथ परिवहन के निजीकरण पर भी रोक लगाई जाए।वही प्रदर्शन करते हुए बिहार राज्य परिवहन मित्र कामगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन फौजी के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।