पूरा विद्यालय जर्जर स्थिति में, कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना, एक शिक्षक के सहारे चल रहा एक से पांच तक की कक्षाएं
निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, बिहार में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार के द्वारा काफी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति भी की गई है, और आगे भी नियुक्ति करने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन अभी भी कई स्कूल बदहाली के कगार पर है।वही घोराहा प्राथमिक विद्यालय मात्र एक शिक्षक के हवाले पूरे स्कूल को छोड़ दिया गया है। जिले के गोराडीह प्रखंड के घोराहा प्राथमिक विद्यालय मैं 2014 से एक ही शिक्षक यहां नियुक्त हैं और 160 बच्चों को शिक्षित करने का जिम्मा अकेले एक शिक्षक उठा रहे हैं। वही भवन भी जर्जर हालत में है। एक कमरे बरामदे में कक्षा एक से पांच तक की क्लास चल रही है।