


नारायणपुर :-युवा जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना के निर्णय से बिहार सहित देश भर के नौजवान युवाओं छात्रों के मन में असंतोष निराशा हुआ अंधकारमय भविष्य बेरोजगारी का डर स्पष्ट दिखने लगा है .केंद्र सरकार को अग्निबीर योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए क्यों यह निर्णय देश की रक्षा व सुरक्षा से जुड़ा हुआ है.
