

भागलपुर में पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज, में अजब-गजब घटनाएँ सामने आ रही हैं। लगातार सुर्खियों में रहने वाले इस अस्पताल में हो रहे वसूली के खेल का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ट्रॉली मैन के द्वारा मरीज के परिजन से 100 रुपये वसूलने का दृश्य कैद हो गया है।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मरीज के परिजनों द्वारा एक ट्रॉली मैन को बुलाकर वार्ड में लाया जाता है। ट्रॉली मैन बेडशीट बदलता है और मरीज को ग्लूकोस चढ़ाता है। इसके बाद वह वार्ड से बाहर निकल जाता है। दरवाजे से बाहर निकलते ही वह मरीज के परिजन के सामने हाथ फैलाता है, और उसे 100 रुपये दिए जाते हैं।

इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
