नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना अंतर्गत उसरैया गांव में आग लगने से करीब ढाई सौ घर जलकर राख हो गए थे, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ था। सरकारी मुआवजा के रूप में प्रत्येक परिवार को ₹12,000 का चेक देना था। अधिकांश लोगों को चेक मिल गया है, लेकिन करीब 25 लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी तक चेक नहीं मिल पाया है, जिसके कारण वे लगातार सीईओ ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं।
रंगरा सीओ आशीष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के अंदर मुआवजा दिया जाता है और अधिकांश लोगों को मुआवजा दिया भी गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिन लोगों को चेक नहीं मिला है, उन्हें जल्द ही चेक प्रदान किया जाएगा।