

नारायणपुर : सनलाइट मैदान नारायणपुर के पास चकरामी निवासी नकलेश ऋषिदेव और उसके भाई अशोक ऋष देव में सरकारी जमीन पर घर बनाने को लेकर बुधवार को मारपीट हुआ। बुधवार को नकलेस ऋषि देव सरकारी जमीन पर घर बनाने का प्रयास कर रहा था जिसका उसके भाई अशोक ऋषिदेव ने विरोध किया। इस पर दोनों के बीच मारपीट हो गया। मारपीट में नकलेस ऋषिदेव और अशोक ऋषि देव जख्मी हुआ । जख्मी नकली ऋषिदेव का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया। दोनों व्यक्ति ने कहा कि घटना के बारे में भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज करेंगे ।