


बिहपुर- पांच जून से प्रखंड के प्राथमिक से लेकर सभी प्लस टू हाईस्कूलों में ग्रीष्मावकाश हो जाएगा।यह ग्राीष्मावकाश 24 जुन तक रहेगा।बिहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि वहीं कक्षा छह व सात के बच्चों का समर कैंप एक जून से तीन तक संबधित स्कूल के पोषक क्षेत्र में लगेगा।समर कैंप को लेकर इसे संचालित करने वालों को विभागीय दिशा निर्देश प्राप्त हो गया है।
