गोपालपुर – शैक्षिक सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से 8 एवं कक्षा 09 के नामांकन हेतु विशेष अभियान प्रवेशोत्सव चलाने हेतु बीआरसी गोपालपुर में बीईओ विजय कुमार झा के नेतृत्व में बीआरपी, जीविका, बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका, सभी सीआरसीसी व सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में कोरोना महामारी के कारण विद्यालय लंबी अवधि से बंद रहने के कारण शैक्षिक सत्र 2020-21 की सभी कक्षाओं में पूर्ववर्त्ती कक्षा की शैक्षिक सामग्री को छोटा कर तीन महीने का कैचअप कोर्स अप्रैल के प्रथम सप्ताह से चलाने के बाद ही नई कक्षा की पढाई करने का निर्देश दिया गया.
पूर्व में नामांकित छात्रों के साथ -साथ सभी अनामांकित एवं छीजित बच्चों के नामांकन हेतु 8 मार्च से 20 मार्च तक विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव को चलाने का निर्देश दिया.
प्रवेशोत्सव में शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने हेतु विद्यालय शिक्षा समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक, तालीमी मरकत, आँगनबाडी सेविका एवं जीविका समूह की बैठक 9 मार्च को प्रधानाध्यापकों को करने का निर्देश दिया गया. इसके पूर्व 8 मार्च को प्रभात फेरी करने का निर्देश दिया गया.
प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा पाँचवीं तक की शिक्षा पूर्ण कर चुके सभी छात्र -छात्राओं का नजदीक का मध्य विद्यालय में नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक.
मध्य विद्यालयों के कक्षा आठ तक की शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्र -छात्राओं का नामांकन नजदीक के उच्च विद्यालय में नवम कक्षा में कराना सुनिश्चित करेंगे मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक. 16 मार्च को विद्यालय शिक्षा समिति की पुनः बैठक कर नामांकन की समीक्षा कर किसी कारण छूटे हुए बच्चों की पहचान कर नामांकन सुनिश्चित किया जायेगा.
अभियान के समापन पर प्रधानाध्यापकों यह प्रमाण पत्र देंगे कि उनके पोषक क्षेत्र में कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं है. गोपालपुर प्रखंड में 20147 नामांकित बच्चे हैं.