भागलपुर शहर की यातायात व्यवस्था को निर्बाध रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जाम से ग्रसित तीन सड़कों को चिन्हित करते हुए यत्र तत्र वाहनों को लगाने वाले से नये तरीके से जुर्माना वसूल करने का निर्णय लिया है. प्रयोगात्मक रूप से यह व्यवस्था खलीफाबाग चौक, पटल बाबू रोड और तिलकामांझी हटिया रोड पर मंगलवार को लागू कर दिया गया है. मंगलवार को करीब 125 वाहनों का चालान काटते हुए वाहन मालिक की अनुपस्थिति में उनके वाहनों पर चालान चिपकाया गया है.
ट्रैफिक पुलिस को इस तरह से देना होगा चालान
अत्यधिक भीड़ भाड़ वालो सड़कों पर देखा जाता है कि सड़क किनारे अगर एक भी बाइक को आरा तिरछा खड़ा कर दिया जाय तो देखते ही देखतें जाम की स्थिति बन जाती है. शहर में ऐसी स्थिति प्रत्येक सड़कों पर देखी जा सकती है. फिलहाल तीनों सड़कों पर अनाधिकृत रूप से यत्र तत्र वाहनों को खड़ा देने और कहीं चले जाने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन मालिक की अनुस्थिति में चलान को चिपका दे रही है. फिर वाहन का मालिक चलान नंबर से ऑन लाइन फाइन दे सकता है या फिर ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर ऑफ लाइन फाइन दे सकता है. फिलहाल सभी प्रकार के वाहनों के लिए जुर्माने की राशि 500 रूपये निर्धारित की गयी है. भविष्य में इसे 2000 रूपये किये जाने की योजना है.
अगर वाहन मालिक चालान नहीं देंगे तो क्या होगा
ट्रैफिक थाना के थानाध्यक्ष एसआई ब्रजेश कुमार ने कहा कि चूकि अवैध पार्किंग के कारण पुलिस वाहनों पर चालान चिपकायेगी और जब वाहन मालिक वहां आयेंगे तो वे सिर्फ चालान देख पायेंगे. वहां पर पुलिस की मौजूदगी नहीं रहेगी. ऐसी स्थिति में अगर कोई भी वाहन मालिक चालान नहीं देगा तो 60 दिन के बाद उसके वाहन का रजिस्ट्रेशन फेल हो जायेगा. जिसके बाद परिवहन नियमों के आधार पर ज्यादा रकम दे कर वाहनों का फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. दारोगा ब्रजेश ने कहा कि यत्र तत्र वाहनों को खड़ा कर देने से जाम लग जाता है, जिससे हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चालान काटने का मुख्य मकसद लोगों को जागरूक करना है. जल्द ही इस तरह की व्यवस्था सभी भीड़ भाड़ वाले सड़कों पर की जायेगी और चालान की राशि में भी बढ़ोतरी की जायेगी.