


नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना छोटी परवत्ता के जहाज घाट के पास बहियार में सांप के डंसने से किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता के हरी मंडल का पुत्र तीजो मंडल है. तीजो मंडल अपने खेत में मूंग तोड़ रहा था. इसी दौरान सांप ने डंस लिया, जिससे तीजो मंडल की मौत हो गयी. इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. तीजो मंडल की मौत से पत्नी पुष्पा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. पुत्र संजीव कुमार, सोनू कुमार, लड़की सुमन कुमारी रो रही थी.

