


नवगछिया – तेतरी गांव में सर्पदंश से युवक की स्थिति गंभीर हो गयी है. युवक को परिजनों ने इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. किशोर तेतरी निवासी भैरो सिंह का 17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है. जानकारी मिली है कि घर के आगे मिट्टी भरवाने के क्रम में एक जहरीले सांप ने उसे डंक मार दिया. घटना के बाद उसे इलाज के तुरंत अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है.
