भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर के पीरपैंती प्रखण्ड के पीरपैंती पंचायत की सरपंच के जगह सरपंच पति चलाते है कचहरी। जावेद अतहर नामक एक ग्रामीण ने अपने जमीन के लफड़े सुलझाने के लिए आए थे,जावेद अतहर ने बताया की सरपंच पति मो यकीन ने मुझसे फैसला करने के नाम पर 500₹ की मांग किया मैने पैसा देने से इंकार किया तो उन्होंने उसे बाहर बैठने को कह दिया घंटो बैठने के बाद जब मैं बिना बुलाए कार्यालय में चला गया तो सरपंच पति मो यकीन और उपसरपंच यासिर खान उर्फ गुड्डू उसको डांटने फटकारने लगे और बदतमीजी करने पर उतारू हो गए वहीं सरपंच पति से पूछा गया की आप कौन होते है कुर्सी पर बैठने वाले तो उसने कहा की.
हम नही बैठेंगे तो क्या तुम बैठोगे नही होगा तुम्हारा फैसला तुम बाहर बैठो,उतने में उपसरपंच यासिर खान के द्वारा थाना में बंद कराना की धमकी के साथ मेरा कालर पकड़ कर मारने की भी धमकी दी गई, जावेद अतहर ने बताया की मेरे पास जमीन का सभी दस्तावेज है लेकिन पैसा नही दिए तो सरपंच पति और उपसरपंच मेरे साथ मारपीट करने लगे। जावेद अतहर के द्वारा लगाए गए सभी बात कचहरी की वायरल विडियो से सत्यापित हो रही है,वहीं सूत्रों के हवाले से कुछ फरियादी भी ने बताया की हम सभी से भी सरपंच पति 500₹ कर के लिए है अगर हम सामने से बोल देंगे तो मेरे विपक्ष में फ़ैसला सुना देंगे।