


नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर ग्राम कचहरी सरपंच प्रतिनिधि गोपाल शर्मा की माता उमा देवी उम्र 75 बर्षीय का निधन हार्ट अटैक होने से सरपंच रौशन देवी को मातृशोक हुआ. उन्होंने अपने पीछे तीन पुत्र सहित दो पुत्री से भरापुरा परिवार को छोड़ गई.निधन पर पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र, प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव ,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, कांग्रेस नेता छेदी सिंह, पूर्व मुखिया भूमि शर्मा, उमाकांत शर्मा, मुखिया सिंधु शर्मा ने शोक व्यक्त किया.बुधवार को बलहा गंगा घाट में दाहसंस्कार किया जाएगा.
