


सरपंच संघ नारायणपुर का भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कु साह से वार्ता हुआ जिसमें शांति व्यवस्था पर चर्चा हुई ग्राम कचहरी के धाराओं का मामला ग्राम कचहरी को देंगें।ग्राम कचहरी को मामला निष्पादन करने में पूर्ण सहयोग मिलेगा प्रशासन के माध्यम से।प्रखंड के सभी सरपंच को सुरूक्षा के साथ शांति व्यवस्था में पूर्ण सहयोग रहेगा।सरपंच संघ भी प्रशासन विभाग को शांति व्यवस्था में पूर्ण सहयोग करेंगें।
