


नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर साधुआ निवासी किसान प्रवीण कुमार यादव सर्पदंश से घायल हो गया । सर्वप्रथम उसके बाद वह अपने घर पहुंचे जहां उन्होंने अपने परिवार जनों को उसकी जानकारी दी परिवार को लोगों ने नवगछिया अस्पताल लाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया । वही इस संबंध में प्रवीण यादव ने बताया कि वह खेत गए हुए थे वहां मकई का फसल तैयार हो रहा है अचानक ही उनका पैर सर्प पर पड़ गया जिसे वह पलट कर दंश लिया । हालांकि समय पर अस्पताल पहुंचने से उनका प्राथमिक इलाज हो गया वह खतरे से बाहर है ।

