


नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में सांप काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक लक्ष्मीपुर निवासी गुलचरण मंडल के पुत्र भोला कुमार हैं. बताया गया कि घोघा स्थित ईंट भट्ठा पर वह काम करता था. ईंट के भट्ठा पर ही सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय उसको झाड़ फूंक रहा था. झाड़-फूंक के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. परिजन शव को घर लेकर आ गये.

