नवगछिया में सरस्वती पूजा शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने किया। उन्होंने कहा कि सभी पूजा स्थल पर कोविड 19 गाइड लाइन का पालन किया जायेगा। धार्मीक स्थल बंद रहेंगे। एक साथ 50 लोगों की अनुमति होगी। वृहद पैमाने पर कोई भी आयोजन नहीं होगी।
रंगरा के भवानीपुर, बुद्धुचक वीरनगर, दादपुर, गोढियारी में वृहद पैमाने पर मेला व कुश्ती होता हैं। इन सभी पूजा समिति को कहा गया कि मेला व कुश्ती का आयोजन नहीं किया जायेगा। कुश्ती व 50 से अधिक व्यक्ति एक साथ जमा होने पर पूजा समिति पर कार्रवाई की जायेगी। सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि प्रतिमा के विसर्जन के लिए रूट चार्ट तैयार रखे। विसर्जन के समय डीजे व अश्लील गाना नहीं बजेगा। डीजे व अश्लील गाना बजाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।