जदयू ने अपने अतिपिछड़ा वोटबैंक को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा फैसला किया है। सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत को जदयू ने राज्य संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने दिलेश्वर कामैत को जदयू संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष जाने की घोषणा की।
सांसद दिलेश्वर कामैत को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने बधाई दिया और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
मालूम हो कि सुपौल सांसद दिलेश्वर कामैत फिलहाल लोकसभा में जदयू के मुख्य सचेतक हैं। 2019 में करीब पौने तीन लाख वोट से सुपौल लोकसभा सीट से जीतने वाले श्री कामत रेलवे में (आईआरपीएस सेवा) क्लास वन अफसर रह चुके हैं। 2009 में उन्होंने जदयू के साथ राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी।