


महिला ने कहा, पति व सास-ससुर जानवर के तरह करते हैं पिटाई
नही सुनते थाना के अधिकारी
नवगछिया । गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीनटंगा करारी वार्ड संख्या 01 निवासी जूली कुमारी पिता अनील साह उम्र 22 वर्ष को अंतर्जातीय विवाह करना महंगा पड़ गया। पति समेत ससुराल वालों के प्रताड़ना के कारण उसका और उसके दो बच्चे का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है, जीवन संकट में है। जुली को दो संतान भी है। पिछले एक साल से जुली के पति और सास-ससुर शारीरिक व मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करता है। उसके साथ दरिंदगी व जानवर के तरह बेरहमी से मारपीट कर मायके भगा देता है। पति और सास-ससुर अब उसे रखने को तैयार नही है। महिला ने बताया कि पति और सास-ससुर द्वारा कई बार हत्या करने की नीयत से मारपीट किया गया परंतु जुली किसी तरह बच गई। जुली के शरीर के अंदरूनी व बाहरी अंगों पर जख्म के निशान स्पष्ट दिखाई पड़ता है।

वही थक-हारकर पीड़ित जुली पति और सास-ससुर के विरुद्ध महिला थाना नवगछिया में आवेदन लेकर केस दर्ज कराने पहुंची। आवेंदन में लिखा है कि वर्ष 2019 में साकिन-थाना बिहपुर निवासी बंटी सिंह उर्फ नरेश कुमार सिंह पिता सत्येंद्र सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मंदीर में विवाह संपन्न हुआ था। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही पति बंटी सिंह उर्फ नरेश कुमार सिंह, सास बबीता देवी तथा ससुर सत्येंद्र सिंह के द्वारा अकारण मारपीट किया जाने लगा। लिखा है कि मुझे दो बच्ची है जो चार साल और दो साल की है। जिसका पति खाना खर्चा नही देता है और मैं खुद दो बच्चे का भरण पोषण करने में असमर्थ हूँ। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर पूर्व में भी 16 जनवरी 2024 को महिला थाना में लिखित आवेदन दी थी और आवेदन पर मेरे पति को थाना आने के लिए नोटिस किया गया था परंतु मेरे पति नही आये। साथ ही आवेदन देने को लेकर हत्या करने की धमकी देते हैं। लिखा है कि मुझे दो बच्चे होने के कारण डर से यह सोचकर चुप रह गई कि मेरे पति सुधर जायेंगे और मुझे स्वेच्छा से अपनाएंगे। परंतु मेरे पति उल्टा आज पीछले एक साल से पति और सास-ससुर जानवर के तरह मारपीट करके मायके भगा देते है। वही मायके में इलाज करवाकर कुछ दिन बाद ससुराल जाते है तो फिर मारपीट करते है। लिखा है कि मेरे माता-पिता अत्यंत गरीब है। मेरा खाना खर्चा उठाने में सक्षम नहीं है। अपना और दो बच्चे की भविष्य को लेकर मैं परेशान रहती हूँ।

14 मार्च 2025 को सुबह करीब 08 बजे मेरे पति और सास-ससुर तीनों मिलकर जानवर के तरह मारपीट किया। मेरे पति मेरा बाल उखार-उखार कर सिर पीलर में टकरा कर मारा साथ ही जमीन पर घसीट घसीट कर मारपीट किया साथ ही जान मारने की नीयत से गला दबाने लगा। पति कहता है जिस बाप को बोलना है बोल दो, हम किसी से नही डरते है। पुलिस थाना कुछ नहीं कर पायेगा। जुली ने पति और सास-ससुर पर अन्य कई गंभीर आरोप लगाया है। ससुराल से किसी तरह भागकर मायके पहुंची और नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में अपना इलाज कराकर पुनः महिला थाना में आवेदन दिया गया। पीड़ित महिला ने आवेदन पर केस दर्ज कर आरोपी ससुराल वालों पर उचित कानूनी कार्यवाई करने एवं न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में नवगछिया महिला थानाध्यक्ष नीता कुमारी से मोबाइल पर संपर्क असफल रहा।
