सुकटिया बाजार निवासी ने नवगछिया एसपी को दिया आवेदन
नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार निवासी मो. आलम की पत्नी रूबी कुमारी ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार से गुहार लगाई है कि उनकी बहू मुसर्रत जहां को उसके मायके से कैद मुक्त कराया जाए। रूबी कुमारी ने दिए आवेदन में बताया कि उनके बेटे इखलाक की शादी बिहपुर के जमालपुर निवासी मुसर्रत जहां से 2 अगस्त 2022 को प्रेम विवाह के रूप में हुई थी।
शादी के बाद लड़की की मां ने झंडापुर थाना में इखलाक पर अपहरण का मामला दर्ज कराया। हालांकि, मुसर्रत जहां ने नवगछिया महिला थाना में उपस्थित होकर पुलिस को बताया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से इखलाक से शादी की है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने उसे प्रताड़ित किया क्योंकि वह उसकी शादी कहीं और करना चाहती थी।
मुसर्रत जहां ने कोर्ट में भी बयान दिया कि वह अपने पति इखलाक के साथ रहना चाहती है। कोर्ट ने युवती को इखलाक के सुपुर्द कर दिया। लेकिन शादी के दो महीने बाद लड़की की मां सुकटिया बाजार आकर उसे विदा कर अपने घर ले गई।
रूबी कुमारी का आरोप है कि मुसर्रत जहां की मां उसे मायके में कैद रखे हुए है और ससुरालवालों से बात तक नहीं करने देती। यदि ससुराल पक्ष का कोई सदस्य उससे मिलने जमालपुर जाता है, तो उसे मिलने से रोक दिया जाता है।
रूबी कुमारी ने एसपी से कहा कि उनकी बहू को मायके में प्रताड़ित किया जा रहा है और उसकी सुरक्षा को लेकर गंभीर आशंका है। उन्होंने नवगछिया एसपी से मामले की जांच कर मुसर्रत जहां को मुक्त कराने की मांग की।
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करवाने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।