भागलपुर/निभाष मोदी
एसएसपी ने कार्रवाई का दिया निर्देश,कांग्रेस विधायक ने महिला को दिलाया इंसाफ का भरोसा
भागलपुर में बॉर्बी अपने बच्चे को लेकर पिछले 2 माह से पुलिस के आला अधिकारियों का चक्कर लगा रही थी, कि उसे उसके पति और ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया जाता है। दरअसल दिल्ली की रहने वाली बॉर्बी की शादी 8 साल पहले गोराडीह के गगटी के रहने वाले मिथुन पासवान के साथ घरवालों की मर्जी से शादी हुई थी। जिसे दो बच्चे भी हैं। 2 माह पहले ही मिथुन कोर्ट में चल रहे मामले को लेकर भागलपुर अपने घर आया। जिसके बाद पत्नी बॉबी भी अपने एक बच्चे को लेकर दिल्ली से पति के घर आ गई।
लेकिन यहां पहुंचते ही पति और ससुराल वालों की ओर से मारपीट की जाने लगी और बॉबी से दहेज की भी मांग की जा रही थी। जो वह देने में असमर्थ थी। 27 जनवरी को बॉर्बी अपनी गुहार लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के पास भी पहुंची थी। जहां से उसे गोराडीह थाना भेजा गया था, और पुलिस ने उसे पति के घर पहुंचा कर पति को मारपीट नहीं करने की हिदायत भी दी गई थी। उसके बाद से पति और ससुराल वालों के प्रताड़ना का दौर जारी हो गया और बॉबी के हाथ पैर बांधकर उसकी पिटाई की जाने लगी। लगातार पिटाई से बॉबी अब ठीक से चल भी नहीं पा रही है।
वही आज वह किसी तरीके से घर से सुबह भागकर वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंची थी जहां से पुलिसकर्मियों ने महिला थाने भेज दिया। जिसके बाद महिला को महिला थाना पुलिस के द्वारा फिर से पति के घर ले जाकर पहुंचा दिया गया और उसके पति और ससुराल वालों को महिला को ठीक से रखने की हिदायत दी गई। लेकिन पति और ससुराल वाले पुलिस की कहां सुनने वाले थे दिन में उसे फिर बेरहमी से पीटा गया और उसे घर से निकाल दिया गया। और महिला कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के पास अपनी गुहार लेकर पहुंची। जिसके बाद विधायक ने वरीय पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर महिला पर हुए अत्याचार को लेकर उचित कार्रवाई की बात कही। इसके बाद महिला वरीय पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची जहां उसने एक बार फिर से अपनी सारी दास्तान सुनाई। जिस पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने गोराडीह थाने को मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर आरोपी पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वही पिटाई खाई महिला ठीक से चल भी नहीं पा रही है। जिसे पुलिस की गाड़ी में थाने ले जाया गया है।