


भागलपुर जगदीशपुर थाना के बलुआचक पंचायत के नया चक मखाना में सात दिवसीय श्री श्री 108 श्री मद्यभागवत कथा को लेकर शुक्र वार को भव्य 1001 कलश शोभा यात्रा निकाली गई।कलश शोभा यात्रा नया चक मखाना से चलकर बाबा गोनुधाम मंदिर पहुंच कर कलश को भरा गया।साथ ही पुनः कथा स्थल पर पहुंच कर कलश को रखा।साथ ही श्री श्री 108 मद्य भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का उद्धघाटन बलूआचक मुखिया मुकेश मंडल के द्वारा दीप प्रज्जलित एवं फीता काट कर किया।
