


नारायणपुर – नगरपारा उत्तर पंचायत चकरामी गांव में गुरूवार को सात दिवसीय भागवत ज्ञान कथा को लेकर 121कन्याकुमारी व महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाला.शोभा यात्रा कथा स्थल चकरामी से, बीरबन्ना होते हुए बीरबन्ना गंगा घाट में जल भर कर पुनः कथा स्थल पहुंचा. आयोजन समिति के सदस्य जिक्की झा ने बताया कि कथा करने अध्योया से पंडित शशिधराचार्य जी महाराज पधारे हैं. कथा गुरूवार से पांच अप्रैल तक चलेगा.मौके पर जिप सदस्य उषा मिश्रा, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, कौशल मिश्रा, ललन मिश्रा,मणिकांत झा, पप्पु झा, अंजनी, जिम्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
