शराबबंदी के बाद नवगछिया में स्मैक का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। बाजार के मक्खातकिया, राजेन्द्र कॉलोनी, मील टोला में यह कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा हैं। शराबबंदी के बाद छोटे-छोटे बच्चे स्मैक के आदि हो गए है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संतोष धर्म कांटा के पास से रंगरा ओपी के दारोगा राजेश रंजन ने अपनी टीम के साथ बुधवार को नाटकीय ढंग से स्मैक के चार कारोबारी को लगभग सात लाख के स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार कारोबारियों में ढोढिया दादपुर का मनीष पासवान जो जी वर्तमान में राजेंद्र कॉलोनी में रहता है। दूसरा मक्खातकिया का प्रमोद कुमार, तीसरा राजेंद्र कॉलोनी का मोनू उर्फ राजन, चौथा संतोष कुमार है, मिली जानकारी के अनुसार मोनू पहले भी जेल जा चुका है। राजेश रंजन और टीम के द्वारा बाइक से आ नवगछिया की ओर आ रहे दो युवकों को 270 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया, जिसकी बाजार मूल्य लगभग सात लाख बताई जा रही है।
वहीं उनलोगो के शिनाख्त पर मक्खातकिया के प्रमोद और राजेंद्र कॉलोनी के मोनू उर्फ राजन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
वहीं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया की चार युवक गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 270 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया है, जिसकी बाजार मूल्य लगभग सात लाख बताई जा रही है, सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।