


नारायणपुर के नगरपारा दक्षिण पंचायत के सतियारा गांव में बुधवार को किसान चौपाल हुआ. कृषि समन्वयक के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि का भौतिक सत्यापन किया गया. आधार कार्ड व पैन कार्ड का बैंक पासबुक से लिंक करवाया गया. आत्मा के बीटीएम गौरव कुमार ने बताया कि अनुदान आधारित आगामी बीज वितरण की जानकारी व खरीफ फसलों से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए कृषि विभाग की ओर से पंचायतवार किसान चौपाल हो रहा है. विभिन्न जगहों पर खरीफ रथ घुमाया जा रहा है. मक्का का बीज भी वितरण किया जा रहा है. मौके पर मुखिया मुन्नी मिश्रा , अरूण कुमार, बरूण कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रसून कुमार मिश्र , आरोही अभिनव आदि मौजूद थे.

