प्रो – वीसी ने छात्रों से कहा- अगर न्याय चाहते हो तो सभी काउंटर को बंद करो और अपनी लड़ाई खुद से लड़ो, छात्र हो किस लिए
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,केंद्र सरकार के आदेशानुसार कोरोना काल के दौरान तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का छात्रावास पूर्णरूपेण बंद था, जिसमें सत्र 2017 – 19 के छात्र थे और सत्र 2018 – 20 के भी छात्र थे । 2018- 20 के छात्रों का कहना हुआ कि कोरोना काल में छात्रावास 8 महीने बंद था, जिसकी सुविधा सत्र 17 – 19 के छात्रों का पूरा मुआवजा दे दिया गया। उनलोगों का छात्रावास शुल्क भी माफ किया गया ।ठीक उसी समय सत्र 2018- 20 के छात्र भी 8 महीना अनुपस्थित थे ।वही 8 महीने का मुआवजा हमलोगों को भी दिया जाए इसके लिए हमलोग डीएसडब्ल्यू, प्रो वीसी, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक सभी से मिलकर एक -एक प्रतिलिपि दिए है ।फिर भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है ।जब विश्वविद्यालय के कुलपति के बारे में पूछा जाता है तो कहा जाता है वह बाहर हैं , जहां वीसी नहीं है वही प्रो वीसी का कहना हुआ कि अगर तुम लोग न्याय चाहते हो तो सभी काउंटर को बंद कराओ और अपना लड़ाई अपने से लड़ो ,छात्र हो किसलिए। मीडिया से बात करते हुए पीजी – 1के छात्रावास के मुकुंद वत्स ने यह बात बताई। इस प्रदर्शन में दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।