नवगछिया – रंगरा एनएच 31 भवानीपुर टावर चौक पर 18 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां महा अधिवेशन की तौयारी अंतिम चरण में है. जानकारी देते हुए अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया ने बताया कि इस सत्संग महाकुंभ में वर्तमान आचार्य हरिनंदन जी, परमहंस महाराज गुरु सेवी भागीरथ बाबा, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी सत्यानंद बाबा, ऋषिकेश से गंगाधर बाबा, नेपाल से रामनंद बाबा, स्वामी निर्मल बाबा, स्वामी सत प्रकाश बाबा, स्वामी रामजी बाबा हरिद्वार से, सत्यानंद बाबा पटना से, आनंद बाबा एवं भारत के अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में बाबाओं का आगमन होगा.
इस अधिवेशन में बाहर से आने वाले सत्संग प्रेमियों के लिए 100 चापाकल, 25 बोरिंग, 1000 शौचालय, महिलाओं के स्नान के लिए 1000 स्नानघर एवं पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटी टीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से की जाएगी. इसका सीधा प्रसारण साधना प्लस चैनल एवं यूट्यूब पर होगा. साधु महात्माओं के रहने के लिए अर्जुन कॉलेज और शहर के विभिन्न होटल एवं धर्मशाला में रहने की व्यवस्था की गई है. बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर आने वाले सत्संग प्रेमियों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी और उनके सत्संग स्थल पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने जानकारी देते हुए कहा कि मंच 130 बाय 80 स्क्वायर फिट का मंच बनाया गया है. 500000 स्क्वायर फीट में पूरा पंडाल बनाया गया है 200000 स्क्वायर फीट में भोजनालय की व्यवस्था रहेगी. इस अधिवेशन में आने वाले सत्संग प्रेमियों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था रहेगी. सत्संग का कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से एवं दोपहर 2:00 बजे से होगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के.
लिए नवगछिया की विभिन्न संस्थाओ ने अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं. बताते चलें कि 17 फरवरी दिन शुक्रवार को एक विशाल शोभायात्रा संतमत सत्संग से निकाली जाएगी, जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए सत्संग स्थल पहुंचेगी. भोजनालय व्यवस्था की कमान बलराम यादव ने संभाल रखी है. इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष संतोष कनोडिया, अजय किशोर यादव, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, नरेंद्र कुमार, वीरेंद्र यादव, श्याम सुंदर पोद्दार, स्वामी फुल बाबा, प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, त्रिपुरारी भारती, उपेंद्र यादव, आमोद यादव, नारायण यादव, अनिल कुमार, मिथिलेश यादव, आशीष कुमार, वकील साह, उपेंद्र पोद्दार, मदन दास, दयानंद जयसवाल, राजू गुप्ता, कुमोद यादव, राजेश शाह, श्रीकांत साह, पंकज बाबा, वीरेंद्र बाबा, गोपी सरदार, विशिष्ट कुमार, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार सिंह एवं समस्त सत्संग प्रेमी लगे हुए हैं.