5
(1)

नवगछिया – लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नवगछिया इकाई के द्वारा भवानीपुर में आयोजित अखिल भारतीय संतमत सत्संग के महा अधिवेशन में नि:शुल्क जल सेवा का शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत ने किया. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान, उपाध्यक्ष कैलाश यादव, वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष सुबोध साह, रविशंकर प्रसाद, गोवर्धन यादव, पिंटू दास, संजय जयसवाल, मुरलीधर यादव एवं कई सतसंग प्रेमी उपस्थित थे.

प्रसाशनिक व्यवास्था फेल, रह रह कर लगता रहा जाम

सतसंग प्रेमियों की बड़ी संख्या में आवजही से आयोजन स्थल छोटा पड़ गया है. मालूम हो कि उक्त आयोजन एनएच 31 के एकदम पास ही किया गया है. जिससे दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. देर शाम सतसंग समाप्त होते ही टावर चौक से मकंदपुर चौक तक लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा. हालांकि पुलिस द्वारा टावर चौक से मकंदपुर चौक तक पांच जगहों पर यातायात को निर्बाध रखने के लिए पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. रंगरा के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल खुद सत्संग स्थल और सड़कों पर पैदल गश्त करते हुए दिख रहे थे. लेकिन वाहनों की अत्यधिक आवाजाही के बीच थोड़ी सी रुकावट से जाम के हालात हो जाते हैं.

ज्ञान की पुस्तकें बेच रही थी बालिकाएं

सतसंग स्थल पर बालिकाओं की कई मंडली धार्मिक पुस्तकों को घूम घूम कर बेच रही थी. पुस्तक का मूल्य काफी कम था. ₹20 में दो किताबें दी जा रही थी. विनीता, कोमल, नेहा, अंजना और रंजना ने बताया कि आश्रम से उनलोगों को ये पुस्तकें मिली हैं. दस रुपये मूल्य की एक पुस्तक बेचने पर उन्हें पांच रुपये दिया जाएगा. किताब में क्या है, यह बालिकाओं को पता नहीं था, लेकिन जोर दे कर इतना कह रही थी कि पुस्तकों में ज्ञान की बातें हैं, जो हर किसी को पढ़ना चाहिए.

मदरौनी के अर्जुन कॉलेज में की गयी है संतों के रहने की व्यवास्था

आयोजन स्थल के पास ही मदरौनी स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के भवन में किया गया है. महाविद्यालय के निदेशक रजीव रंजन झा ने कहा कि यहां पर महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी तरह की व्यवास्था की गयी है. वे खुद निरंतर देख रेख में लगे हैं.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: