- गठबंधन की कई गांठें हैं, कौन कब खुल जाय कहना मुश्किल
नवगछिया – नवगछिया भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में कई गांठें हैं. कौन सी गांठ कब खुल जाय कहना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का महागठबंधन भ्रष्टाचार के तीन खंभों पर खड़ी है. उन्होंने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कहा कि पहला खंभा वैसे लोगों है जो भ्रष्टाचार में सजा पा चुके हैं, दूसरे वैसे लोग हैं जिनपर भ्रष्टाचार का गंभीर सवाल है. तीसरा खंभा वैसे लोगों का है जो भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करते हैं. नवगछिया भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में कई गांठें हैं. कौन सी गांठ कब खुल जाय कहना मुश्किल है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का महागठबंधन भ्रष्टाचार के तीन खंभों पर खड़ा है. उन्होंने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा कहा कि पहला खंभा वैसे लोगों है जो भ्रष्टाचार में सजा पा चुके हैं, दूसरे वैसे लोग हैं जिनपर भ्रष्टाचार का गंभीर सवाल है. तीसरा खंभा वैसे लोगों का है जो भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका साल है कि वर्ष 2017 में रेलवे हॉटल का टेंडर घोटाला, रेलवे जमीन पर नौकरी घोटाला जैसे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही राजद का साथ छोड़ा था. श्री प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी जी, राबड़ी जी इस मामले में चार्जसीटेड हैं. क्या उस वक्त नीतीश जी ने राजद से जो सवाल किया था, उसका जवाब मिल गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश जी को भाजपा से इतनी नफरत थी तो वे अकेले क्यों नहीं चुनाव में गए.
श्री प्रसाद ने कहा कि जब राजद से नीतीश कुमार अलग हुए थे तो उन्होंने उस समय कथित रूप से राजद द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को देखते हुए कहा था कि कफन में जेब नहीं होता है. आज क्या हो गया जो नीतीश जी फिर से राजद के साथ चले गए. श्री प्रसाद ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश जी आप राजनीतिक अनैतिकता की पराकाष्ठा कब तक करते रहेंगे. आठ बार मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि 19 के लोकसभा चुनाव में जदयू की सीट को समायोजित करने के लिए छः सिटिंग सीट को काट दिया था. जदयू के सभी सांसद हमारे प्रधानमंत्री के नाम पर संसद बने हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति बिना सत्ता के नहीं चलती है. उनमें हिम्मत है तो वे अकेले चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्र की भाजपा सरकार ने बिहार में बहुत काम किया है. दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी दिया है. कई बड़े पुल का निर्माण गंगा कोसी पर कराया गया. कई नेशनल हाइवे बिहार में बनवाया गया है. उन्होंने कोरोना वैक्सिनेशन और मुफ्त राशन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बिहार का महागठबंधन स्वार्थ और अवसरवादिता का गठबंधन है. यह इसलिए किया गया है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक गरीब पिछड़े परिवार में पैदा हो कर गरीबों के मान सम्मान को बढ़ाया है और वे उनकी चिंता करते हैं. हमलोग संकल्प के साथ निकलें हैं, लोकसभा में के सभी सीटों पर जीतेंगे और विधानसभा चुनाव में वे बिहार में भी भाजपा सरकार बनाएंगे.