- कृष्ण मंदिर में हो रही है सुवचनों की वर्षा
नारायणपुर : प्रखंड के कृष्ण मंदिर व पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में जन्माष्टी पर्व पर आयोजित भागवत कथा में उज्जैन की कथावाचिका बर्षा नागर ने कहा सत्य कर्म करने से मनुष्य को स्वर्ग की प्राप्ति होती है. कथा का पांचवा दिन पर कथावाचिका ने कंस और कृष्ण के चरित्र पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. साध्वी वर्षा नागर ने कहा कि कंस बुराई, अहंकार, अंधेरा और तमस का प्रतीक है जबकि कृष्ण प्रेम, स्नेह, वात्सल्य और करुणा के प्रतीक है.
कंस का रास्ता विध्वंश की ओर जाता है जबकि कृष्ण का रास्ता आनंद की ओर जाता है. मौके पर मौजूद बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि कथा का श्रवण करना किसी भी मनुष्य के लिए वरदान के समान है. यहां आकर लोगों असीम शांति को प्राप्त करते हैं और एक बेहतर जीवन पद्धति की सिख लेते हैं. इस अवसर पर श्री शैलेन्द्र ने साध्वी वर्षा नागर को फूल माला पहनाकर सम्मानित भी किया. यहां पर जन्माष्टी पर्व 19 अगस्त को भगवान कृष्ण के जन्म के साथ मेला शुरू हो जाएगा. मेला में झुला, मनीहारी दुकान, मिठाई दुकान सहित अन्य तरह के दुकान लगाये गये है.
आयोजन समिति सदस्य प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव ने बताया कि 20 व 21 अगस्त में अन्तरराष्ट्रीय महिला व पुरूष अखाङे का आयोजन है जिसमें सैकङों पहलवान जुट रहे है. कार्यक्रम रणविजय यादव के संयोजन में हो रहा है. भागवत कथा को सफल बनाने में प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव, आयोजन समिति के अध्यक्ष रणविजय यादव, मुखिया संजीव यादव, दिनेश यादव, पवन सिंह, अरुण पासवान, शशिभूषण यादव एवम कुमार गौरवज़ अशोक यादव, बिभीषन नागर, मुरली जी समेत अन्य की भी मौजूदगी देखी गयी.