


नवगछिया। सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर बिहपुर में बुधवार को प्राचार्य प्रो सुशील झा की अध्यक्षता व प्रो गौतम के संचालन में बिहार दिवस उत्सव मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, निबंध, नृत्य, गायन, भाषण एवं कई तरह के प्रतियोगिता हुआ। छात्रा स्नेही प्रिया व हेमा कुमारी व अन्य छात्राओं ने स्वागत गान तथा बिहार गीत से कार्यक्रम का शुरुआत किया। वहीं पार्ट थर्ड के छात्र राज पंडित ने मंजुषा व मिथिला पेंटिंग की बेहतरीन प्रस्तुति देकर खूब सराहना बटोरा। वहीं पार्ट थर्ड के छात्र सुमित ने अपने भाषण में बिहार के पौराणिक, शैक्षणिक गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया। प्रतियोगताओं में अव्वल आए प्रतिभागियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व प्राचार्य श्रीझा समेत प्रो भोला कुंवर, अनिल कुमार, अशोक कुमार, नवीन ठाकुर, प्रेरणा प्रियदर्शनी, उषा कुमारी, प्रो जुगनू कुमारी आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं सभी शिक्षकों ने अपने संबोधन में बिहार की समृद्ध गौरव गाथा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सुचारू संचालन में उमेशचंद्र चौधरी, कन्हैया झा, कुंदन कुमार व रसिकलाल दास आदि सक्रिय रहे।
