नवगछिया : पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने सौदागर टोला में संचालित एसटीएफ कैंप का निरीक्षण किया. आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिसिंग को मूलभूत तरीके से आधुनिक, न्याय केंद्रित, जन उपयोगी बिहार पुलिस बनाने के लिए टॉप टेन मिशन ऑफ बिहार पुलिस के संबंध में समीक्षा की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी अंचल पुलिस निरीक्षक व सभी थाना ओपी अध्यक्ष उपस्थित थे. समीक्षा बैठक में चुनाव से संबंधित समीक्षा की गयी. दंड प्रक्रिया संहित की धारा 107 के तहत की गयी कार्रवाई. शस्त्र का सत्यापन व जमा की कार्रवाई. सीसीए थ्री व सीसीए 12 की कार्रवाई. वीसीएनबी में जाने वाली प्रविष्टियां. न्यायालय से निर्गत जमानतीय, अजमानतीय, स्थाई वारंट, कुर्की की स्थिति. गुंडा पंजी, फरारी, डोसियर, चालक अनुज्ञप्ति, जमानतरद्दीकरण से संबंधित प्रस्ताव, अद्यतन स्थिति. अवैध शराब की बरामदगी. शराब विनष्टीकरण, हथियार व गोली बरामदगी. विनष्टीकरण के लिए लंबित शराब की मात्रा. हत्या लूट, डकैती, पोक्सो एससीएसटी के लंबित कांड, इसके आरोपितों की संख्या गिरफ्तारी की रणनीति. लंबित कांडों की समीक्षा की गयी.
सौदागर टोला में संचालित एसटीएफ कैंप का किया निरीक्षण ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 6, 2024Tags: Saudagar tola me