बिहपुर:कृषि जागरण एंड एग्रिकल्चर समूह के द्वारा प्रखंड के झंडापुर निवासी सौरभ कुंवर को दिल्ली में सम्मानित किया गया है।दिल्ली के अराई,पूसा में आयोजित समारोह में आयोजक समूह के उपस्थिति में गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत के द्वारा सौरभ को मिलेनियर फारर्मर आफ इंडिया 2023 अवार्ड से सम्मानित किया।मिश्रित व जैविक खेती के क्षेत्र में उन्नत योगदान व जागरूकता के प्रयास को देखते हुए मिले अवार्ड लेकर सौरभ झंडापुर लौटने पर शनिवार को किसान सत्यम कुमार उर्फ गुड्डू,सोनू कुवंर,सोनू चौधरी,सौरव दीवाना समेत भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के सौरव उर्फ सिट्टू, मिठ्ठू व अभिषेक उर्फ छोटू आदि ने बुके व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।सभी किसानों ने सौरभ को मिले अवार्ड को क्षेत्र के सभी किसानों के लिए सम्मान बताया।सौरभ अपने पाली हाउस में खीरा व टमाटर भी उगा रहे हैं।वहीं पाली हाउस में गेंदा की फूलों के बारे में पूछने पर सौरभ ने बताया कि गेंदा फूल का गंध शिमला मिर्च की खेती के लिए एंटी आक्सीडेंट का काम करता है।नवगछिया अनुमंडल के इस इलाके में अब शिमला मिर्च की हो रही उपज से अधिक डिमांड है।सौरभ ने कहा कि बगैर रासायनिक खाद के इतनी अच्छी उपज अन्य किसानों को भी परंपरागत खेती के अलावा शिमला मिर्च समेत अन्य कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली खेती की प्रेरित करेगा।यहां भागलपुर के अलावा अन्य जिलों से भी खरीदार पहुंचने लगे हैं।मालूम हो कि सौरभ ने अपने पाली हाउस में गत वर्ष ही मिश्रित व जैविक खाद विधि से शिमला मिर्च की खेती शुरू किया।