


भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नवगछिया का सोमवार को गठन किया गया, जिसमें जी ° बी° कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष को संगठन का जिला महामंत्री बनाया गया, घोषणा के बाद सौरव पोद्दार ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रूपेश रूप का आभार जताया है, वही घोषणा होने के बाद बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र जी,भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद,विनोद मंडल मुकेश राणा, राजेश मणि,रवि रंजन, प्रह्लाद कुमार, प्रिंस गुप्ता, अनुज चौरसिया सूरज आदि ने बधाई दी है ।
