बज्रलेश्वरनाथ धाम में आज से उमड़ेगा शिवभक्तों का सैलाब
शिवभक्तों की सेवा में समर्पित हुआ नवनिर्मित धर्मशाला
बिहपुर : प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथधाम में सोमवार को विधिवत उद्घाटन हो गया।मंदिर प्रांगण में महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि भागलपुर के प्रख्यात चिकित्सक डा.मृत्युंजय चौधरी ने फीता काटकर व मंदिर सह मेला कमेटी अध्यक्ष मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा, लक्ष्मण चौधरी, गोपाल चौधरी, झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार,कमेटी सदस्य डब्लू राय,मुकेश झा,
लक्ष्मण चौधरी ,आशुतोष कुमार, महेश्वरी चौधरी, मनोज शर्मा,अपूर्व रंजन,ब्रजेश चौधरी,अमित राय,विलाश चौधरी व कुंदन पांडेय आदि के साथ संयुक्त रूप से मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत श्री श्री 108 राजेंद्र दास जी महाराज की मौजूदगी में दीप जलाकर किया । कमेटी अध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा समेंत गोपाल चौधरी,डब्लू राय आदि ने कहा कि शिवभक्तांं की सेवा के लिए मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित धर्मशाला भी समर्पित कर दिया गया।बता दें .
कि इस बार एक अधिक मलेमास समेत 59 दिवसीय सावन माह में कुल आठ सोमवारी है।सावन माह की प्रत्येक रविवार की देरा रात बड़ी संख्या में श्रद्धालु अगुवानी-सुल्तानगंज से जल भरकर 40 किमी नंगे पांव पैदल चलकर सोमवार की सुबह मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम पहुंचते हैं । बताया गया कि मंदिर के गर्भगृह में पर्यात्त रोशनी व हवा के लिए जेनरेटरों की व्यवस्था कमेटी द्वारा की गई है।कहा कि पूरा गांव व नवयुवक संघ शिवभक्तों की सेवा के लिए पूरी श्रद्धा व आस्था के तैयार हैं।उद्घाटन के साथ हर हर महादेव व बोलबम के जयघोष से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज गया।