भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर लाखों. शिव भक्तों ने कि पुजा अर्चना ।।वहीं सुबह से शिव भक्तों ने अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करते हुये बाबा भोलेनाथ के जयकारों एंव बोलबम के नारों के साथ उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर अजगैबीनाथ मंदिर के शिवालय मे जल चढाते हुये पुजा अर्चना किये। वही अजगैबीनाथ मंदिर में शहर व ग्रामीण ईलाके सहित बिहार झारखंड सहित अन्य जगहों के शिव भक्त पुजा अर्चना करने पहुचे थे।
जो अजगैबीनाथ मंदिर में भीड अत्यधिक होने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिरों मे सुरक्षा व्यवस्था बडा दिये गये थे।लेकिन भीड अत्यधिक होने के कारण पुलिस बल द्वारा भीड को नियंत्रण करने मे नाकाम देखी जा रही थी।वहीं थानाध्यक्ष लाल बहादुर मंदिर पहुचकर सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत देते हुये शिव भक्तों को पुजा अर्चना करने में कोई परेशानी न हो इसके लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
साथ ही शिव भक्तों ने बताया कि मैं अपनी मनोकामनाएं पुर्ण करने के लिये प्रत्येक सोमवार को बाबा भोलेनाथ को जल चढाने पहुचते हैं।साथ ही बाहर से आनेवाले कांवडियों ने बताया बाबा भोलेनाथ हम सबों कि मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।इस लिये सावन के अंतिम सोमवारी को जल चढाने देवघर बैधनाथ धाम बाबा भोलेनाथ को जाते हैं।इस लेकर विभाग के तमाम अधिकारी जिला प्रशासन के निर्देश पर अपने अपने डुयुटी पर कर्तव्य से डुयुटी कर कार्य करते हुये देखे गये।इस दौरान तमाम शिव भक्त मौजुद थे।