लाखों कांवरियों एवं शिव भक्तों ने उत्तरवाहनी गंगा में लगाई डुबकी; हर महादेव, बोल बम के जयकारों से गूंज उठा अजगैवीनाथ नगरी
भागलपुर के सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में सावन के तीसरे सोमवारी को सुबह से ही उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाने की भीड़ उमड़ गई। बिहार, झारखंड, नेपाल, सिल्लीगुड़ी, डार्जिलिंग, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से आए शिव भक्तों ने गंगा में डुबकी लगाकर गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए पूजा अर्चना की।
लाखों कांवरियों ने उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाकर कांवर में गंगा जल भरा और हर हर महादेव, बोल बम के जयकारों के साथ पैदल व वाहन से बैधनाथ धाम यात्रा के लिए रवाना हो गए। जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट, मंदिर परिसर एंव कच्ची कांवरिया पथ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। कांवरियों और शिव भक्तों ने बारी-बारी से बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाते हुए अपनी मनोकामनाएं मांगी।
स्थानीय पंडित ने बताया कि शिव भक्तों ने सावन के तीसरे सोमवारी को बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं मांगी। पुलिस कर्मी एंव ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि सुबह से ही अजगैवीनाथ मंदिर के शिवालय में गंगा जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सभी शिव भक्तों और कांवरियों को बारी-बारी से पूजा अर्चना कराई जा रही थी।
नगर परिषद ने भी गंगा घाट में साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर तीन शिफ्टों में कराया। इस प्रकार, सावन के तीसरे सोमवारी को अजगैवीनाथ धाम में शिव भक्तों की भक्ति और श्रद्धा का अनोखा दृश्य देखने को मिला।