गंगा का जल स्तर बढ़ने पर कांवरियों को हुई परेशानी
अजगैवीनाथ गंगा घाट का बेरिकेडिंग हुआ ध्वस्त
भागलपुर, सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में सावन के चौथे सोमवारी को लेकर रविवार को हजारों डाक कांवरियों और बोल बम कांवरियों ने उत्तरवाहनी गंगा में डुबकी लगाई। कांवरियों ने गंगा जल लेकर पूजा-पाठ किया और “हर हर महादेव”, “बोल बम” के जयकारे लगाते हुए पैदल और वाहनों से बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
हालांकि, गंगा का जल स्तर बढ़ने से कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नमामि गंगे घाट पर बने जर्मन हेंगर टेंट सिटी में गंगा का पानी घुस गया, जिससे कांवरियों को काफी मुश्किलें हुईं। इसके अलावा, घाट जाने वाले रास्तों पर नाली का पानी भर जाने से भी कांवरियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अजगैवीनाथ गंगा घाट पर भी गंगा का जल स्तर बढ़ने से बेरिकेडिंग ध्वस्त हो गई, जिससे गंगा स्नान करना कांवरियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया।
स्थानीय लोगों और कांवरियों ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण गंगा स्नान और ठहरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से घाट पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था करने की मांग की, जिससे छोटे बच्चों और कांवरियों को स्नान के दौरान कोई परेशानी न हो।
वहीं, गंगटोक से आए कांवरियों ने श्रावणी मेला में जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। जिला प्रशासन के निर्देश पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने गंगा घाट, कांवरिया पथ और शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। नगर परिषद द्वारा गंगा घाट और पूरे शहर में साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अंचला अधिकारी ने गंगा घाट पर नाव सुरक्षा की व्यवस्था की है, जिससे कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सभी विभागों के अधिकारी कांवरियों की सहायता के लिए मुस्तैद नजर आए।