भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार को हजारों डाक कांवडियों ने अजगैबीनाथ मंदिर उत्तरवाहिनी गंगा घाट मे स्नान करते हुये बाबा भोलेनाथ कि पुजा अर्चना करते हुये गंगा जल लेकर बोल बम के नारे के देवघर बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुये ।वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार डाक बम पुरुष 5766 , महिला डाक बम 153, समान्य कांवडिय़ा 29106 अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर देवघर रवाना हुये हैं।
इसको लेकर पंडित संजीव झा ने बताया कि सावन मास का अंतिम सोमवार का इस बार विशेष महत्व हैं।क्योंकि सावन मास का अंतिम सोमवार को झुलन एकादशी हैं।सावन मास का सोमवार हर का हैं।इस लिये सावन मास के अंतिम सोमवार को इसबार हरिहर का मिलन होगा।इस दिन बाबा भोलेनाथ कि पुजा करने से सभी भक्तों कि मनोकामनाएं अवश्य पुर्ण होगे।और कोई भी कार्य करने से लाभ दायक होगा।
इसको लेकर जिला प्रशासन ने गंगा घाट मे कडी सुरक्षा व्यवस्था कि गई थी।साथ ही गंगा घाट सहित कच्ची कांवडिया पथ मे कलाकारों द्वारा दहेज प्रथा एंव शराब बंदी को लेकर कांवडियों को संगीत के माध्यम से जागरूक किये जा रहे थे।नगर परिषद द्वारा साफ सफाई अभियान युद्ध स्तर से गंगा घाट सहित शहर मे कि जा रही थी।स्थानीय पदाधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र का जायजा लिये जा रहे थे।कांवडियों को कोई परेशानी न करना पडे।