भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर रविवार को विभिन्न संस्थाओं द्वारा निःशुल्क डाक सेवा एंव कांवडिया सेवा शिविर लगाया गया।जिसमें कच्ची कांवडिया पथ मे भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा निःशुल्क डाक सेवा शिविर लगाये गये।इस दौरान रमेश सिंह एंव राजेश चौधरी ने बताया कि सावन मास मे 2007 ई. से निःशुल्क डाक सेवा शिविर लाये जाते हैं।जिससे डाक कांवडियों को निःशुल्क सरवत, पानी, फल का वितरण करते हैं।ऐसा करने से कंपनी उन्ती कि ओर आगे बढते हैं।
इस लिये सभी भारतीय जीवन बीमा के सदस्य एंव पदाधिकारी सावन के प्रत्येक रविवार को डाक सेवा शिविर लगाये जाते हैं।इस दौरान भारतीय जीवन बिमा के पदाधिकारी मणिष कुमार,सजन कुमार,राजेश कुमार,संजय शर्मा, प्रकाश चौधरी, ब्रजेश सिंह,किरण भारती,मनोज सिंह,अनुराग झा सहित इत्यादि सदस्य मौजुद थे।साथ ही सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर में लायन्स क्लब ऑफ सुलतानगंज के द्वारा निःशुल्क कांवडिया सेवा शिविर लगाये गये .
।इस दौरान लायन्स क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार एंव उपाध्यक्ष मनोज जादुका ने बताया कि सावन मास मे प्रत्येक दिन स्टेशन परिसर मे निःशुल्क कांवडिय़ा सेवा शिविर. लगाये है।जो प्रत्येक दिन हजारों कांवडियों को नेबु पानी सरवत, मेंगो जुश पिलाये जाते हैं।जिससे हजारों कांवडियों तपतपाती धुप से राहत मिल सके पहली बार सुलतानगंज स्टेशन एंव कटोरिया मे लगाया गया हैं।अगले वर्ष इससे भी बेहतर कांवडिय़ा सेवा शिविर लगाये जाएगें।ऐसा करने से मन को संतुष्टि मिलती हैं।इस दौरान समाज सेवी नारायण रामुका, आरपीएफ नेहा कुमारी सहित इत्यादि आरपीएफ एंव लायन्स क्लब के सदस्य मौजुद.थे।