सुलतानगंज: सावन के दुसरे सोमवारी को अजगैवीनाथ के उत्तरवाहनी गंगा घाट में स्नान करने के दौरान दो छात्र डूब गए। उनमें से एक छात्र ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि दूसरा छात्र अभी भी लापता है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुलतानगंज के पटेल नगर गाँव के दो छात्र अपने सहयोगी के साथ स्नान कर रहे थे। गहरे पानी में चले जाने पर दोनों छात्र डूब गए। उनमें से छतिश कुमार ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन करण कुमार (उम्र 20 साल), जो इंटर का छात्र है और संजय ठाकुर का पुत्र है, अभी भी लापता है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नाविक, और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर लापता छात्र की खोजबीन कर रही है। इस घटना से करण कुमार के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।