


गोपालपुर – सावन की पहली सोमवारी को गोपालपुर की गलियाँ बोलबम के नारों से अगले सुबह से गुंजायमान होने लगा.श्रद्धालुगण आधी रात के बाद से ही गाजे -बाजे व डीजे के साथ पवित्र गंगा नदी में स्नान कर काँवर में गंगा जल लेकर विभिन्न शिवालयों व ब्रजलेश्वर धाम मडवा बोल बम बोलबम का जयघोष करते गये. इस पवित्र मौके पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया.
