भागलपुर, सावन की पहली सोमवारी पर गंगा स्नान करने व बैधनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्तरवाहिनी गंगा में सैलाब उमड़ पड़ा है। रात के 12 बजे के बाद से ही काफी संख्या में गंगा में स्नान कर श्रद्धालु बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे है। सुलतानगंज गंगा तट केसरियामय हो चुका है। प्रशासन की ओर से गंगा नदी में एसडीआरएफ व नाविक की तैनाती की गई है साथ ही गंगा में बैरिकेडिंग भी की गई है वहीं गंगा घाट पर पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है। आज एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैधनाथ धाम जाने की संभावना है।
वहीं सोमवारी को लेकर गंगा स्नान के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। स्थानीय लोग गंगा स्नान कर आज उपवास करते हैं। आज के दिन गंगा स्नान और उपवास का बड़ा ही महत्व माना जाता है। सावन का सोमवार आने पर शिवलिंग में बेलपत्र, धतूरा, भांग, सफेद फूल, दूध, सफेद चंदन, अक्षत् आदि अर्पित करें. कहा जाता है कि इस दिन बेलपत्र पर सफेद चंदन से राम-राम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव अत्यंत प्रसन्न होते हैं। सावन महीने के सोमवार पर उपवास करने पर मनचाहे वर की प्राप्ति होती है साथ ही घर मे सुख समृद्धि रहती है।