

बिहपुर : सावन की छठी सोमवारी पर अल सुबह से ब्रजलेश्वरधाम बोलबम के जयकारों से गूंजने लगा.यह सोमवारी मलमास की आखिरी सोमवारी थी, जिस कारण शिवभक्तों की संख्या में अचानक सी बाढ़ आ गयी. करीब दस दंडी बमों ने महादेव को जलार्पण कर सुख शांति की कामना की. शिवभक्तों ने महादेव पर फूल, बेलपत्र, भांग, धतूरा चढ़ाया.मंदिर से सटे कुआं पर शिवभक्तों ने स्नान कर जल अर्पण किया. मेला कमेटी के मनोहर चौधरी, श्यामसुंदर राय , विमल शर्मा, गोपाल चौधरी, विलास,संजय, डब्लू , विजय, किशो राय, सुधीर, वीरकुंवर सिंह शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा में तैनात दिखे. बिहपुर सीएचसी की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया था, जहां शिवभक्तों को मुफ्त दवा दी गयी.