आज रवि योग में श्रद्धालु भोलेनाथ का किया जलाभिषेक, सुबह 4:00 बजे से ही शिवालयों के पट खुल गए थे
भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर।सावन की पहली सोमवारी और आज नागपंचमी के अवसर पर भागलपुर व भागलपुर के आसपास शहर के बाबा वृद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर बुढ़ानाथ , शिव शक्ति मंदिर भूतनाथ मंदिर, पिपली धाम मंदिर, गोनूधाम , जागेश्वर नाथ मंदिर ,बाबा कुपेश्वर नाथ मंदिर, मनासकामना नाथ मंदिर , जेठौर नाथ मंदिर, बेहपुर नारायणपुर स्थित मड़वा के शिवालयों के अलावे सभी शिवालयों में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। बाबा को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है।
आज शिव भक्तों ने रवि योग में भोलेनाथ को जल अर्पित करते दिखे। खासकर सावन मास के सोमवारी पर सभी शिव भक्तों की मान्यता है कि बाबा के पूजा अर्चना करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है, और सावन मास के सोमवारी और नागपंचमी के अवसर पर बाबा को जल चढ़ाने का महत्व और भी ज्यादा हो जाता है। वही लोगों की मनोकामना पूरी होती है।दो साल से कोरोना के कारण जहां सावन के अवसर पर मंदिरों में पट बंद थे और भक्तों को पूजा करने पर भी रोक थी। लेकिन इस बार सरकार के द्वारा छूट दिए जाने के बाद मंदिरों में भक्तों की काफी भीड़ देखी जा रही है।