भागलपुर, सावन मास में भगवान भोलेनाथ के भक्त भक्ति से सराबोर उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैधनाथ धाम रवाना हो रहे हैं। भक्तों के भक्ति की अलग अलग तस्वीर देखने को मिल रही है कोई भक्त पैदल . कोई डाक बम जा रहे है . तो कोई दण्ड देते हुए जा रहे है . तो कई अनूठे कांवड़ लेकर बैधनाथ धाम जा रहे हैं। आज बिहार के ज्ञान और मोक्ष की धरती गया से पहुंचे दर्जन भर कांवड़िया की टोली कांवड़ में महादेव का शिवलिंग स्थापित कर महादेव को जल चढ़ाने निकल पड़े है।
दरअसल ये टोली गया से आयी थी जो पिछले कई वर्षों से तरह तरह के कांवड़ को लेकर जाते है। श्रद्धालुओं का कहना है की उनपर महादेव की कृपा है उन्हें रास्ते मे कोई परेशानी नहीं होती है। महादेव उनकी सारी मनोकामना पूर्ण करते हैं। हम आपको बता दें कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को अतिप्रिय माना जाता है कहा जाता है कि महादेव सावन के महीने में बैधनाथ धाम में विराजमान रहते है इसके लिए कांवड़िया कांवड़ में सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करने जाते हैं।
BYTE… कावड़िया शिव भक्त