महाकाल बोलबम सेवा समिति ने नि:शुल्क कांवरिया शिविर को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान महाकाल बोलबम सेवा समिति के सदस्य रामलखन चौधरी ने बताया। की नवगछिया, ढ़ोलबज्जा, चौसा, तीनों जगहों के सदस्य मिलकर गुरुवार की शाम को एक महत्पूर्ण बैठक आयोजित किया गया। उस दौरान बैठक में तीनों जगहों के सभी समिति सदस्य द्वारा निर्णय लिया गया की महाकाल बोलबम सेवा समिति नि:शुल्क कांवरिया शिविर 17 जुलाई 2022 से 8 अगस्त 2022 तक यानि एक महीना तक अनवरत सेवा दिया जाएगा। कुंदन कुमार बंटी ने बताया कि बांका जिले के बेलहर, जयनगर, जोड़ीपार बमकली मंदिर के सामने नि:शुल्क कांवरिया शिविर लगाया जाएगा। मनोज भगत ने कहा कि समुचित व्यवस्था निम्न प्रकार
- विश्राम के लिए पंडाल की व्यव्स्था
- डाक बम के लिए समूचित व्यव्स्था
3.नींबू शर्बत, नींबू चाय,सुध चना सत्तू एंव ठंडे जल की व्यव्स्था - मैडिकल की उत्तम व्यव्स्था
- सुध भोजन की व्यव्स्था
- पैर सेकने के लिए गर्म जल की व्यव्स्था
- शौचालय एंव स्नान की व्यव्स्था
- फलाहारी बम के लिए फल की व्यव्स्था
9.24 घंटे बिजली एंव मोबाईल चार्जिंग की व्यव्स्था किया जाएगा । मौके पर अबधय जसवाल, संजय , अमित जसवाल, मदन भगत, मनोज जसवाल, छोटू गुप्ता, प्रवीण जसवाल, धीरेन्द्र भगत, अमिताभ जसवाल, विजय जसवाल, सुभाष चौधरी, मनोज पाटो, सनोज यादव, सुमित जसवाल, पंकज जसवाल व अन्य समिति सदस्य लोग मौजूद थे