सावन का पावन मास गुरुवार 14 जुलाई से प्रारंभ हो गया है. 1 महीने तक चलने वाले इस सावन के पावन त्योहार पर नवगछिया का सुप्रसिद्ध व स्वाद में हमेशा आगे रहने वाला सुंदरम पूर्णरूपेण शुद्ध शाकाहारी रूप में आगंतुक के लिए तैयार है . इस बाबत सुंदरम के संचालक श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पहली सावन के पूर्व आषाढ़ मास के पूर्णिमा से ही विशेष रूप से साफ़ सफाई एवं कई अन्य व्यवस्था को बदल दिया जाता है । कई तरह के बर्तन को भी अलग कर दिया जाता है ।
इसके बाद सुंदरम पूर्णरूपेण शाकाहारी रूप में सेवा के लिए तैयार रहता हैं । वही संचालक सुमित सुंदरम ने बताया कि नवगछिया एनएच 31 बस स्टैंड के समीप स्थित मां गायत्री प्लाई के ऊपर सुंदरम रेस्टोरेंट व सुंदरम के सेलिब्रेशन हॉल में कांवरियों के लिए भी विशेष सुविधा है वैसे कांवरिया जो नमकीन भोजन कर सुल्तानगंज जाते हैं या बाबा धाम से वापस घर के लिए निकलते हैं उनके लिए विशेष सुविधा है शुद्ध शाकाहारी रूप में वह सुंदरम में बैठकर पूरी साफ सफाई के बीच भोजन का आनंद ले सकते हैं । बताते चलें कि विगत कुछ दिन पूर्व ही सुंदरम रेस्टोरेंट में ही सुंदरम सेलिब्रेशन हॉल का उद्घाटन हुआ है जिसमें लगातार आसपास के लोग पहुंचकर लजीज व्यंजन का आनंद ले रहे हैं सावन के पूरे मास में शुद्ध शाकाहारी भोजन ही उपलब्ध रहेगा ।