नवगछिया – सावित्री पब्लिक स्कूल में सोमवार को चार शिक्षकों और दशवीं कक्षा के छात्र छत्राओं को एक समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी. तीन शिक्षिकाओं रुकमिनी देवी, गुंजा गुप्ता और प्रियंका मावंडिया का नियोजन सरकारी शिक्षक के रूप में हो जाने के बाद उन्हें विदाई दी गयी तो एक शिक्षिका जया कुमारी का कार्यक्षेत्र बदल जाने के कारण उन्हें विदाई दी गयी. इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद रामकुमार साहू कर रहे थे. संचालन वरिष्ठ शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह कर रहे थे. मौके पर अच्छा करने वाले दस छात्रों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया.
स्कूल छोड़ रहे बांकी सभी छात्र छत्राओं को भी कल देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. वहीं चारों शिक्षिकाओं को गिफ्ट दे कर सम्मानित किया गया. समारोह में चारों शिक्षिकाओं ने विद्यालय से जुड़े अपने खट्टे मीठे अनुभवों को साझा किया तो छात्र छत्राओं ने भी मनमोहक प्रस्तुति की. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद रामकुमार साहू ने कहा कि छात्र छत्राओं के अपने जीवन में अनुशासन का हमेशा ध्यान रखना चाहिये. अनुशासन हमेशा लक्ष्य को आसान बना देता है. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव कृष्ण कुमार साहू ने भी सभा को संबोधित किया. आयोजन में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की सराहनीय भागीदारी देखी गयी.