सावित्री पब्लिक स्कूल द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सावित्री पब्लिक स्कूल के प्रथम वर्ग से आठवीं वर्ग के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चों को बीच सड़क सुरक्षा के नियम और कैसे पालन करना चाहिये इस पर प्रकाश डाला गया ।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू एवं विद्यालय के सचिव श्री कृष्ण कुमार साहू ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी जन जागरूकता से ही आ सकती है। विद्यालय के प्रिंसिपल कन्हैया कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश प्रसाद ने किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक और शिक्षकगण एवं सभी छात्र आदि उपस्थित थे ।